ग्वालियर
सेना की वर्दी का जुनून….सिर्फ बेटों ही नहीं बल्कि बेटियों में भी है। मप्र और छत्तीसगढ़ की बेटियां देशसेवा की राह चुन रही हैं। इसके लिए दिन-रात मैदान में पसीना बहा रही हैं। 23 फरवरी को मप्र और छत्तीसगढ़ राज्य की बेटियां कटनी के पुलिस परेड ग्राउंड पर दम दिखाएंगी। इसमें मप्र के भोपाल से सबसे ज्यादा बेटियां भर्ती में शामिल होंगी।
मप्र से 206 और छत्तीसगढ़ से 69 बेटियां अग्निवीर बनने के लिए 23 फरवरी को मैदान में दौड़ेंगी। शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए इन्हें सुबह छह बजे रिपोर्ट करनी होगी। इसके बाद 1600 मीटर की दौड़ होगी। पहली बार इतनी अधिक संख्या में बेटियां सेना में जाने के लिए शारीरिक परीक्षा देंगी। सेना के अधिकारी बताते हैं- अब मप्र और छत्तीसगढ़ में बेटियों में सेना में जाने के प्रति रुझान बढ़ रहा है। लगातार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है।
कहां से कितनी अभ्यर्थी होंगी शामिल
मप्र:
भोपाल- 86
ग्वालियर- 40
जबलपुर- 44
महू- 46
छत्तीसगढ़
रायपुर- 69
7.30 मिनट से 8 मिनट में पूरी करनी होगी 1600 मीटर दौड़
सेना के अधिकारियों ने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों की तरह अग्निवीर के लिए शारीरिक परीक्षा महिला अभ्यर्थियों की भी होगी।
1600 मीटर दौड़ भी पूरी करनी होगी। महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़ पूरी करने के लिए अधिक समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 7.30 मिनट से लेकर 8 मिनट के बीच में दौड़ पूरी करनी होगी।
7.30 मिनट में दौड़ पूरी करने वाली महिला अभ्यर्थियों को ग्रुप-1 और 7.31 मिनट से 8 मिनट के बीच 1600 मीटर दौड़ पूरी करने वाली महिला अभ्यर्थियों को ग्रुप-2 में रखा जाएगा।
ऊंची-लंबी कूद नहीं होगी: पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ के बाद 10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची कूद चरण भी पार करना होता है, लेकिन महिला अभ्यर्थियों को ऊंची-लंबी कूद नहीं करनी होगी।
चयनित महिला अभ्यर्थियों का होगा मेडिकल, फिर बनेगी मेरिट लिस्ट: शारीरिक परीक्षा में चयनित महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
सुबह 6 बजे रिपोर्टिंग, फिर होगी शारीरिक परीक्षा: सभी महिला अभ्यर्थियों को इ-मेल के जरिये प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। सुबह छह बजे इन्हें शारीरिक परीक्षा स्थल पर रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद शारीरिक परीक्षा होगी।
महिला अभ्यर्थियों को दिए प्रवेश पत्र
मप्र और छत्तीसगढ़ की महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 23 फरवरी को होगी। कटनी में शारीरिक परीक्षा आयोजित होगी। मप्र में सबसे ज्यादा महिला अभ्यर्थी भोपाल से शामिल हो रही हैं, ग्वालियर एआरओ से भी 40 महिला अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगी। सभी को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
कर्नल पंकज कुमार, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय

More Stories
स्वीडन-जर्मनी मॉडल पर बनेंगे ई-हाइवे, ग्रीन और इलेक्ट्रिक नेशनल एक्सप्रेस-वे पर सरकार का फोकस
MP में ड्रोन स्कूल का उदय: 7 जिलों में खुलेंगे केंद्र, 50 पुलिसकर्मी होंगे मास्टर ट्रेनर
भाजपा की रणनीति: आम बजट को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए 15 दिन का संवाद अभियान