
जयपुर
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पड़ोसी मुल्क के साथ तनाव चरम पर पहुंच गया है। बौखलाए पाकिस्तान की ओर से संभावित किसी जवाबी हमले की तैयारी के लिए राजस्थान को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राजस्थान की करीब 1,070 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से सटी है।
सूत्रों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार रात को सैन्य हमले किए गए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से उड़ा दिया है।
राजस्थान में एहतियाती कदम के तहत चार सीमावर्ती जिलों- श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन चार जिलों के प्रशासन ने किसी भी आपातकालीन स्थिति की तैयारी की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी यू. आर. साहू ने भी संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें अपने संबंधित मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
More Stories
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में UP के सभी 75 जिलों के 25 लाख किसानों की बदलेगी तकदीर!
उदयपुर में महिला अधिवक्ता की कार में पेट्रोल डालकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
रेलवे टीटीई पर छेड़छाड़ के आरोप की धमकी देकर महिला ने की तीन लाख ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार