इरोड (चेन्नई)
अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख विजय ने गुरुवार को इरोड में पार्टी की एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ कुछ स्वार्थी तत्व बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं। लेकिन वे इसके कामयाब नहीं होंगे।
विजय ने यह भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु सरकार खेती-किसानी में कोई गंभीर रुचि नहीं दिखा रही है। टीवीके प्रमुख ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री अन्नादुरई (अन्ना) और एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) सभी के लिए प्रेरणा हैं। वे किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं हैं और उन्हें याद करने पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता।
इरोड में टीवीके की बैठक में विजय ने कहा कि डीएमके और समस्याएं एक-दूसरे की दोस्त हैं और दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 'पवित्र शक्ति' टीवीके और 'बुरी शक्ति' डीएमके के बीच है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके केवल उन्हें निशाना बनाने और टीवीके के काम में बाधाएं खड़ी करने में ही रुचि रखती है।

More Stories
जब सोनिया गांधी का फोन सुनकर भावुक हो गए अटल बिहारी वाजपेयी, कहा— ‘मैं ठीक हूं…’
MP कांग्रेस में बड़ा घटनाक्रम: रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जीतू पटवारी को भेजा पत्र
पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के पहले ही दिन हम बुरी तरह हार गए थे