अनूपपुर
शासकीय हाईस्कूल पिपरिया अनूपपुर के प्राचार्य एवं शिक्षकगण के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान (भा.पु.से.) से कार्यालय में मिलकर विद्यालय के समीप एक दबंग व्यक्ति सुखलाल पटेल के द्वारा अपनी किराना दुकान से अवैध शराब बेचें जाने की शिकायत की गई। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा टी. आई. कोतवाली को निर्देशित किया जाकर ग्राम पिपरिया में पुलिस रेड कराई गई और सुखलाल पटेल पिता श्रीपाल पटेल उम्र करीब 54 साल निवासी पिपरिया को अपनी किराना दुकान में विक्रय हेतु रखी हुई अवैध बियर की 10 बाटल व 27 केन कुल 20 लीटर कीमती 4950 रूपये की जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 424/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी सुखलाल पटेल की किराना दुकान जिससे अवैध शराब का विक्रय किया जाता था को पुलिस द्वारा जांच हेतु सीलबंद कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी विद्यालय के नजदीक अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर सख्त कार्रवाई की जाए।

More Stories
शिवराज सिंह चौहान का MNREGA पर तंज, G RAM G बिल के फायदे गिनाए और CM डॉ. मोहन की तारीफ की
उज्जैन में गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट, श्रद्धालु सीधे पार्किंग तक पहुंच रहे
इंदौर में दूषित पानी से 8 मौतें, प्रशासन ने किया कड़ा एक्शन, सर्वे में 1200 से ज्यादा बीमार पाए गए