 
                जप्त किया गया लैपटॉप, सीएससी का संचालन भी कराया गया बंद
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ईकेवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत के आधार पर तहसीलदार शशांक सेंडे ने पुलिस टीम के साथ तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है अपने घर पर ही सीएससी सेंटर का संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई ।

 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और रोज़गार के संकल्प का अभ्युदय: डॉ. मोहन यादव
मध्यप्रदेश बना पहला राज्य, डी-डुप्लीकेशन वाहनों की 2.50 लाख एंट्री शून्य की
भिंड में छात्राओं की शिकायत पर शिक्षक गिरफ्तार, मोबाइल पर दिखाते थे अश्लील वीडियो