नई दिल्ली
केरल की लेफ्ट सरकार पर विदेश सचिव की नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि वे बताएं कि यह जय संविधान है या संविधान का अपमान है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केरल सरकार द्वारा राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. वासुकी को विदेश सचिव नियुक्त करने की आलोचना करते हुए पूछा कि अब ये आगे क्या करेंगे ?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारों में हस्तक्षेप करने वाली ये सरकार क्या अब रक्षा मंत्री की नियुक्ति करेगी, क्या प्रधानमंत्री भी बना देगी और क्या ये जम्मू कश्मीर में फिर से अनुच्छेद- 370 लागू कर देगी। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जय संविधान कहने वाले ये लोग बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान कैसे करते हैं, इसका परिचय आज मिल गया है।
विदेशी दौरे पर गए हुए राहुल गांधी जो आजकल विपक्ष के नेता हैं और केरल से सांसद रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके गठबंधन में शामिल लेफ्ट दलों की सरकार ने जो किया है, वह क्या है – यह जय संविधान है या संविधान का अपमान है, संविधान को तार-तार करना है या इस पर वो चुप हो जाएंगे।

More Stories
दिग्विजय सिंह का कांग्रेस से सवाल: RSS नहीं तो किससे सीखोगे? साथी दल शिवसेना का नाम लिया
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का शमाइल नदवी पर हमला: ‘संविधान के ऊपर कोई नहीं, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’
भाजपा को झटका: शरद-पाटलू गुट और अजित पवार की एनसीपी ने पिंपरी-चिंचवड़ नगरपालिका चुनाव में किया गठबंधन