
सतना
मध्य प्रदेश के सतना जिले में बच्चे का मुंडन संस्कार करने जा रहे एक परिवार के लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चित्रकूट स्टेट हाईवे के बगदरा घाटी में पलट गई। ट्रॉली में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 लोग जख्मी हो गए। घायलों को सद्गुरु सेवा संघ अस्पताल और मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
जानकारी अनुसार सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बगदरा घाटी में बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मझगवां से 7 गंभीर घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़खेरा और मचखड़ा के रहने वाले हैं। सभी चित्रकूट में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे।
More Stories
अगस्त 2025 से बदलेगा बिजली का तरीका: लागू होगी प्रीपेड बिजली प्रणाली
मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में, चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की तिथियाँ घोषित
अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने लगातार दूसरी बार बनाया 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड