ABVP ने बाबूलाल गौर कॉलेज में की इकाई की घोषणा, रिछारिया और ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी
भोपाल
आज बाबूलाल गौर पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज इकाई की घोषणा हुई जिसमें अखिल रिछारिया जी को अध्यक्ष दायित्व की जिम्मेदारी दी एवम् इकाई मंत्री दायित्व की जिम्मेदारी समीर ठाकुर जी को दी।

More Stories
सत्य बोलना और धर्म पालन के मूल्य ही व्यक्ति की वास्तविक पूँजी : राज्यपाल पटेल
रीवा की 6 साल की बच्ची का लिवर फेल, एयर एंबुलेंस ने तुरंत भोपाल AIIMS पहुंचाया
इंदौर में एबी रोड का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी रोड रखा गया, भाजपा महापौर ने किया ऐलान