मुंबई,
हाल ही फिल्म धूम 2 में एसीपी जय दीक्षित के गंभीर और सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि एक डांस सीन को लेकर उनका आदित्य चोपड़ा से बड़ा विवाद हो गया था। उन्होंने कहा कि यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच काफी देर तक तनाव बना रहा।
अभिषेक ने बताया कि फिल्म के एक सीन में उनका किरदार ऋतिक रोशन के किरदार को एक रात की छूट देता है, क्योंकि अगली सुबह वह उसे गिरफ्तार करने वाला होता है। इसी दौरान फिल्म का गाना दिल लगा ना शुरू होता है जिसमें पूरी कास्ट डांस करती है। लेकिन अभिषेक को लगा कि एक सीरियस पुलिस ऑफिसर होने के नाते, उनके किरदार को इस गाने में डांस नहीं करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि उनका किरदार सिर्फ बार पर बैठे और ऋतिक के किरदार को शांत रूप से देखे।
हालांकि, आदित्य चोपड़ा इस विचार से सहमत नहीं थे। उन्होंने साफ कह दिया कि दर्शक पूरी कास्ट को एक साथ डांस करते देखना चाहते हैं और अभिषेक को भी इसमें शामिल होना ही होगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और मामला काफी तनावपूर्ण हो गया। अभिषेक ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में इस तरह के रचनात्मक मतभेद आम हैं और हर किसी का दृष्टिकोण अलग हो सकता है। अंततः जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की, तो अभिषेक को यह मानना पड़ा कि कभी-कभी एक कलाकार को निर्देशक के विज़न पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब फिल्म अच्छा करती है, तो यह स्वीकार करना पड़ता है कि शायद हर बार आपकी सोच ही सही नहीं होती। धूम 2 न सिर्फ एक बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि आज भी दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता बरकरार है।

More Stories
ईशा मालवीय–बसीर अली की जोड़ी ने मचाया तहलका, ‘सनम बेरहम’ में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
गोल्डन ग्लोब में भारतीयों का जलवा, फिल्म ने रचा इतिहास, 2 कंपोजर्स ने लहराया तिरंगा
अनुपम खेर की ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग जारी, ठंड में भी जोश से भरी टीम