
मुंबई,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके अभिनेता आदर्श गौरव तेलुगु सिनेमा में नए अंदाज़ में कदम रखने जा रहे हैं। आमतौर पर मुख्यधारा की फिल्मों से डेब्यू करने की परंपरा को तोड़ते हुए, आदर्श गौरव एक अनछुए जॉनर में अपनी पहली तेलुगु फिल्म कर रहे हैं। यह एक मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म है, जिसमें साइंस फिक्शन का दिलचस्प मोड़ जोड़ा गया है।
आरआरआर के निर्माता डी.वी.वी. दानय्या की बेटी जान्हवी द्वारा निर्मित यह फिल्म, जिसका फिलहाल टाइटल हैप्पी बर्थडे उमा रखा गया है, हैदराबाद में शूट की जा रही है। अपनी दिलचस्प और अनोखी कहानी के साथ, यह प्रोजेक्ट आदर्श के करियर में एक रोमांचक नया अध्याय जोड़ने वाला है।
फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए आदर्श ने कहा, तेलुगु सिनेमा में इस तरह की फिल्म के साथ कदम रखना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो परंपरागत सिनेमा की सीमाओं को तोड़ती हैं, और हैप्पी बर्थडे उमा बिल्कुल ऐसा ही करती है। यह एक मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म है, लेकिन इसकी जड़ें विज्ञान कथा में भी हैं,जो तेलुगु सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है। जब बाबा ने मुझे इसकी स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं तुरंत इससे जुड़ने के लिए तैयार हो गया। उन्होंने जिस तरह सस्पेंस, इमोशन्स और साइंस फिक्शन को एक साथ बुना है, वह काबिल-ए-तारीफ है।
आदर्श गौरव ने कहा, एक अभिनेता के रूप में, मैं हमेशा उन किरदारों की तलाश में रहता हूं जो मुझे मेरी सीमाओं से बाहर ले जाएं, और यह फिल्म मेरे लिए बिल्कुल वैसी ही है। हैदराबाद में शूटिंग करना, अपनी मातृभाषा में डायलॉग बोलना और एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना, जो जॉनर के साथ नए प्रयोग कर रही है, मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। तेलुगु सिनेमा अपने भव्य कहानी कहने और इनोवेटिव फिल्ममेकिंग के लिए जाना जाता है, और मैं इस नई लहर का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मुझे दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतेज़ार है।यह फिल्म उनके लिए एक नया और अनोखा अनुभव लेकर आएगी।
More Stories
बिग बॉस फेम हेमा शर्मा के पूर्व पति गौरव सक्सेना एक्टिंग शुरू करने को तैयार
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अनुराग बसु के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए सिक्किम का शेड्यूल पूरा किया
भूषण कुमार ने ‘इंडियन आइडल 15’ में स्नेहा शंकर को टीसीरीज में गाना का ऑफर दिया