इंदौर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करने इंदौर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घटना हो गई। वहां पर मौजूद एक युवक ने एनआरसी (NRC) लिखा हुआ पोस्टर दिखा दिया। जैसी ही पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने फौरन पोस्टर दिखाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया।
जिस दौरान यह घटना हुई, गृह मंत्री अमित शाह मंच पर मौजूद थे। अचानक दर्शकों के बीच से एक युवक एनआरसी लिखा पोस्टर निकालकर लहराने लगा। मौके पर तैनात पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए उसे हिरासत में ले लिया। यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब एनआरसी को लेकर देशभर में विभिन्न विचारधाराओं के लोग विरोध में आवाजें उठ रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

More Stories
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2012 मामले में बड़ा फैसला, अभियुक्त दोषी ठहराए गए, सात साल तक की सजा
सीएम मोहन यादव का बुलडोजर: मध्य प्रदेश में 250 बीघा सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया
रेलवे का बड़ा फैसला: गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन का संचालन 7 और 9 दिसंबर से