नई दिल्ली
आपने अब तक अपने जीवन में बड़ी से बड़ी या महंगी से महंगी कार देखी होगी। इतने लग्जरी कारें बाजार में आ गई है कि सीट को एडजस्ट करके सो भी सकते हैं। नई नई तकनीक से ऐसी गाड़ियां डिजाइन की जा रही हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा आराम मिल सके। इसके साथ ही हमारे यहां ऐसे देसी जुगाड़ अक्सर देखने को मिलती है जहां गजब का आइडिया लगाकर अजब चीजें बना दी जाती हैं।
आज हम आपके लिए ऐसा ही एक अनोखा वाहन लेकर आए हैं..जिसे चारपाई या खटिया से बनाया गया है। इसमें एक शख्स ने चारपाई पर चार पहिए लगाए हैं और सामने स्टियरिंग भी है। सुनने में भले ये थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये जुगाड़ वाला वाहन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पंप पर चारपाई से बने वाहन को चलाते नजर आ रहा है, जिसे देसी जुगाड़ लगाकर एक इंजन और चार पहियों के साथ गजब तरीके से डिजाइन किया गया है। इस खटिया वाहन को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्टीयरिंग व्हील भी लगाया है। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया है। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
वहीं पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कमाल का जुगाड़।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन रक्षक हो सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं है।'

More Stories
AC में लंबा समय बिताना बढ़ा सकता है शुगर का खतरा! जानें एक्सपर्ट की चौंकाने वाली वजह
दिन भर बैठे रहना कर सकता है स्वास्थ्य को नुकसान! आयुर्वेद से पाएं तुरंत राहत
जमीन के नीचे 88 मीटर गहराई में बना 4000 करोड़ का वॉटरफॉल होटल, वास्तुकला में है एकदम अलग!