बीकानेर.
जिले के लूणकरणसर थाना अंतर्गत बिंझरवाली में रविवार दोपहर एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान छप्पर में दो पशु बंधे हुए थे, जिस कारण वो भाग नहीं पाए और जिंदा ही जल गए। पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को काबू किया।
जानकारी के अनुसार बिंझरवाली निवासी घनश्याम पुत्र किशनाराम ब्राह्मण दोपहर को तेज धूप के कारण अपने पशुओं को छप्पर में बांध कर घर चले गए थे। अचानक कुछ देर बाद ही छप्पर में आग लग गई। जिससे छप्पर में बंधी दो गाय, पास में रखा हुआ चारा आग की चपेट में आ गया। जलने से पशुओं की मौत हो गई। आग की सूचना पर तहसीलदार बाबूलाल रेंगर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किसान की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

More Stories
ESIC लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! अब इस अस्पताल में कल से मिलेगी नई सुविधा
दिल्ली CM के नाम पर ठगी! फर्जी लेटर से कराता था फ्री इलाज, पकड़ में आया ‘नटवरलाल’
विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की अफवाह से हड़कंप! सुरक्षाकर्मियों ने छानी पूरी ट्रेन