लखनऊ
लखनऊ में इन्दिरानगर में बुधवार सुबह छात्र ने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली। फायरिंग की आवाज सुन कर घर वाले कमरे में पहुंचे। जहां छात्र खून से लथपथ पड़ा मिला। इलाज के लिए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि कर दी।
हरिहरनगर निवासी प्रत्युष सिंह (18) देहरादून स्थित एक कॉलेज का छात्र था। जो एक माह पूर्व ही घर आया था। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक सुबह करीब छह बजे प्रत्युष ने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां मौत होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्युष ने खुदकुशी किस वजह से की। इसके बारे में पड़ताल की जा रही है। कमरे से सुसाइड नोट अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रत्युष के चाचा के लाइसेंसी रिवॉल्वर को सीज कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

More Stories
MCD में करप्शन पर CBI का बड़ा प्रहार! जूनियर इंजीनियर 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
अस्पतालों की फायर सेफ्टी को मिलेगा मजबूती का कवच, सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 नए पदों को दी मंजूरी
दिल्ली कार ब्लास्ट केस: यूपी ATS ने कानपुर से डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को दबोचा