
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा दो कारों के बीच टक्कर के कारण हुआ, और इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात सामने आई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे का कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विशाल चव्हाण नामक ड्राइवर ने बिना लाइसेंस के कृष्णा केरे को गाड़ी चलाने की अनुमति दी थी। कृष्णा केरे ने शराब पी रखी थी और गाड़ी तेज गति से चला रहा था। नियंत्रण खोने के कारण उसकी कार एक अन्य कार से जोरदार टकरा गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस वीडियो में दोनों कारों की भीषण टक्कर को देखा जा सकता है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
देहरादून में जल सैलाब का कहर: उफनती नदी में समा गया ट्रैक्टर, लोगों की मदद की गुहार
सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला: लव जिहाद व धर्म परिवर्तन पर यूपी, उत्तराखंड समेत 4 राज्यों से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: महाराष्ट्र सरकार को नगर निकाय चुनाव की डेडलाइन तय करने की चेतावनी