
जयपुर
एनआरआई सर्किल के पास बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक गंभीर हादसा हुआ। रोंग साइट से आई एक कार काफिले में घुसी और पुलिस की गाड़ी से भिड़ गई। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने स्वयं गाड़ी से उतरकर उनका इलाज करवाने की पहल की।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने घायल पुलिसकर्मियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जीवन रेखा अस्पताल रेफर किया गया। इलाज की प्रक्रिया अभी भी जारी है। सीएम भजनलाल शर्मा इस घटना के बाद अपनी यात्रा रद्द कर दी और अब वह लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे।
घायलों में से एक पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जबकि बाकी दो पुलिसकर्मियों के नाम फिलहाल सामने नहीं आए हैं। उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उपचार जारी है, और अधिकारियों की ओर से हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
More Stories
ACB स्थापना दिवस पर CM सख्त: कहा- भ्रष्टाचार पर Zero Tolerance, पुलिस निर्भीक होकर करें कार्रवाई
नून नदी का पुनर्जागरण: यूपी में लौटी हरियाली और जीवन की रफ्तार
पुलिस की कथित पिटाई और रिश्वत लेने से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार