जम्मू
दक्षिणी कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिये करीब 1771 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था ‘बम बम भोले’ की गूंज के साथ शनिवार को यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से रवाना हुआ।
जानकारी के अनुसार करीब 1771 तीर्थयात्री 63 वाहनों के बेड़े में पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों के लिए रवाना हुये। इनमें से 772 तीर्थयात्री बालटाल के लिए और 999 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आधार शिविर से रवाना हुये। श्रद्धालुओं के 'बम बम भोले' मंत्र के तेज उच्चारणों से वातावरण आनंदमय हो गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन दर्शन किये थे।
इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और यह 52 दिनों तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

More Stories
30 घंटे में 24 भूकंप! देश के इस हिस्से में मची हलचल, एक्सपर्ट्स ने दी सतर्क रहने की चेतावनी
यूनुस के आवास से संसद तक कब्जे की चेतावनी, इंकलाब मंच ने दी ‘तख्तापलट’ की धमकी
Overview 2025: वैश्विक मंच पर भारत की गूंज, पीएम मोदी को 28 देशों का सर्वोच्च सम्मान