गौरेला पेंड्रा मरवाही.
राज्य शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित जीपीएम जिले में 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज पुलिस कंट्रोल रुम गौरेला में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक मनोज खिलारी ने सड़क सुरक्षा माह मनाने का उददेश्य सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन और यातायात व्यवस्था में सहयोग पर प्रकाश डाला।
साथ ही यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता लाने के लिए जागरुकता रथ और हेलमेट बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोेगों को सड़क दुर्घटना की रोकथाम और सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करने सपथ दिलायी गई। जागरुकता रैली पुलिस कंट्रोल रुम से प्रारंभ होकर रेल्वे स्टेशन मंगली बाजार बायपास बस स्टैंडए संजय चौक होते हुए पुनः कंट्रोल रुम पंहुच कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल सहित पुलिस एवं जिला

More Stories
रायपुर : महतारी वंदन योजना : आर्थिक संबल से आत्मनिर्भरता तक महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी
रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत
कलेक्टर की सुरक्षित मातृत्व अभियान में पहल, उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की फ्री हुई सोनोग्राफी