बदायूं
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ही अपनी बच्ची की कातिल बन गई। बच्ची का शव मिलने के बाद महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अब कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी महिला को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
फरवरी महीने का है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला इस साल के फरवरी महीने का है। प्रियंका नामक एक महिला ने अपनी 15 दिन की नवजात बेटी को मायके जाकर तालाब में फेंक दिया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। बच्ची का शव बाद में तालाब से बरामद किया गया था। शनिवार को इस मामले में अदालत ने आरोपी महिला को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
महिला के पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
सूत्रों के मुताबिक बच्ची का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश रिंकू जिंदल ने प्रियंका को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। केस के सरकारी वकील ऐश्वर्या कुमार ने बताया कि अदालत ने दोषी महिला को कड़ी सजा दी है, जो अब परिवार के लिए एक चेतावनी बन गई है।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि