रायगढ़
रायगढ़ पुलिस के एक लाइन अटैच आरक्षक ने खुद को गोली मार ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल दाखिल कराया, जहां से बिलासपुर अपोलो अस्पताल के लिए रिफर किया गया है.
शहर के इंद्रा नगर में रहने वाले आरक्षक सन्नी मालाकार ने अपने निवास पर खुद को गली मारी है. मौके पर एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी सहित जूटमिल और चक्रधर नगर थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरक्षक ने खुद को गोली मारी है, जो चेस्ट पर लगी है, उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक समस्या के कारण जवान ने ऐसा कदम उठाया है. उनके निवास को लॉक कर दिया गया है. जांच की जा रही है.

More Stories
वंदे भारत एक्सप्रेस में महिला टीटीई को मिली टिकट जांच की जिम्मेदारी, बिलासपुर रेल मंडल का बड़ा फैसला
बिजली उपभोक्ता से बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह जब्बल, पीएम सूर्य घर योजना ने बदल दी जिंदगी
तमनार हिंसा: महिला आरक्षक की वर्दी फाड़ी, खेत में घसीटा और रोते हुए बोली भाई, छोड़ दो