उत्तराखंड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) का 10वां दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए। इसके साथ ही, कुल 18,129 शिक्षार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां और 6 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री सौंपी गई।
हिंदी वेबसाइट और 'उड़ान' का विमोचन
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक और सूचना के प्रसार को बढ़ावा देते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही, विवि की त्रैमासिक पत्रिका 'उड़ान' के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया गया। अब विश्वविद्यालय की जानकारी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी सुलभ होगी।
देश के विकास में युवाओं की भूमिका
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का दिन इन छात्रों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से शिक्षित होकर निकलने वाले युवा न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी डिग्री धारकों को नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

More Stories
चुनाव आयुक्तों को कानूनी सुरक्षा का मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और आयोग से मांगा जवाब
कागज़ी दस्तावेज़ों से डिजिटल युग तक: आज़ादी के बाद आम बजट कैसे बदला
चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचे विजय, करूर भगदड़ केस में CBI के सामने पेश; दफ्तर के बाहर जुटी भीड़