मैहर
मध्य प्रदेश के मैहर में देर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि फौरन आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन के लिए जा रही काली माँ की प्रतिमा पर रोड शो के दौरान आग भड़क उठी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक घटना अमरपाटन कस्बे के आजाद चौक की है। जिस दौरान प्रतिमा में आग लगी उस समय सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। बताया जा रहा है कि पास में जल रहे अनार की चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। काली माता की प्रतिमा के ऊपर बिजली के तार भी थे, अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

More Stories
सामाजिक न्याय से लेकर कृषि–उद्यानिकी तक, समावेशी विकास की रखी मजबूत नींव : मंत्री कुशवाहा
मंडी प्रांगणों को कृषि उन्मुख बनाने की प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार : कृषि मंत्री कंषाना
मध्यप्रदेश सरकार का 2026 कैलेंडर फाइनल, 127 दिन बंद रहेंगे दफ्तर—जानिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट