मुंबई
सुवेद पारकर और विक्रांत औती की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत बांद्रा ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां एमएससी मराठा रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर टी20 मुंबई लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ब्लास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम है। ईगल थाने स्ट्राइकर्स, सोबो मुंबई फाल्कन्स और एमएससी मराठा रॉयल्स ने पहले ही अंतिम चार का टिकट पक्का कर लिया है। जीत के लिए 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारकर और औती ने पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 118 रन की आक्रामक साझेदारी कर ब्लास्टर्स को मजबूत शुरुआत दिलाई। पारकर ने 37 गेंद की पारी में 76 रन की पारी के साथ इस साझेदारी में बड़ा योगदान दिया। औती ने 56 रन बनाए।

More Stories
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की परीक्षा: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स बनेंगे सबसे बड़ी चुनौती
शुभमन गिल की पहली पसंद क्यों नहीं शमी? चयन पर उठे बड़े सवाल
कोलकाता में टीम इंडिया अलर्ट! विपक्ष की ‘खतरनाक तिकड़ी’ बनेगी सबसे बड़ी चुनौती