भोपाल
दतिया में एयरपोर्ट बनने के साथ ही भोपाल से दतिया के बीच फ्लायबिग की उड़ान शुरू हो रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही भोपाल से दतिया के बीच एक दिन के लिए परीक्षण उड़ान होगी।
भविष्य में इसे सप्ताह में चार दिन चलाया जा सकता है। भोपाल से सतना एवं खजुराहो तक भी सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत हाल ही में रीवा उड़ान भी प्रारंभ हुई है।
भोपाल-दतिया उड़ान संख्या एस-9507/9510 का शेड्यूल
भोपाल से प्रस्थान : सुबह 08.20 बजे
दतिया आगमन : सुबह 09.30 बजे
दतिया से प्रस्थान : दोपहर 02.10 बजे
भोपाल आगमन : दोपहर 03.20 बजे
दतिया से पहली उड़ान में होंगी महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल स्थित जंबूरी मैदान से दतिया में नए एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शुभारंभ अवसर पर दतिया एयरपोर्ट से महिला यात्रियों को लेकर विमान उड़ान भरेगा। इनमें आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला पुलिस कर्मी शामिल होंगी।
इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु मुख्य अतिथि, प्रभारी मंत्री ऐंदलसिंह कंषाना, सांसद संध्या राय एवं पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। समारोह की शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे से होगी।
बता दें, दतिया मप्र का आठवां पब्लिक एयरोड्रम हवाई अड्डा होगा। नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को थ्रीसी वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है। नियमित फ्लाइट दतिया एयरपोर्ट से दो जून को आरंभ हो जाएगी।

More Stories
नई सड़क उखड़ी, मंत्री भड़की: PWD इंजीनियर को मंत्री प्रतिमा बागरी ने लगाई फटकार
देश का सबसे बड़ा डेटा लीक: 68 करोड़ ई-मेल और पासवर्ड बाहर, MP स्टेट साइबर ने जारी की गाइडलाइन
पेंच टाइगर रिज़र्व, मध्यप्रदेश से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, राजस्थान में एक बाघिन का सफल स्थानांतरण