भोपाल
मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गीत "वन्देमातरम" एवं राष्ट्र -गान "जन-गण-मन" का गायन 2 जून को प्रात: 10:15 बजे किया जाएगा। 1 जून को शासकीय अवकाश होने के कारण राष्ट्र गीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन 2 जून को किया जायेगा। इसमें मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान का आयोजन पटेल पार्क में किया जाता है।

More Stories
पीएम आवास-2.0: बीएलसी घटक के तहत जमीन पर मकान बनाने वालों को 2.5 लाख रुपए सहायता, 5 बार होगी जियो टैगिंग
राजधानी में 92,016 मतदाताओं को नोटिस, बूथ लेवल ऑफिसर नो मैपिंग श्रेणी वाले घरों पर पहुंचे
नए साल में मोहन सरकार की 5 बड़ी सौगातें: सरकारी बसें, आयुष्मान लाभ और पेंशन में बदलाव