
भोपाल
मंत्रालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चेंबर से भगवान गणेश की मूर्ति चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने चांदी की मूर्ति पर हाथ साफ किया है. इस वारदात के बाद मंत्रालय के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. सवाल उठना भी लाजमी है. जहां 24 घंटे पुलिस की मुस्तैदी हो, अगर वहां ऐसी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो यह सिक्योरिटी पर प्रश्न चिंह है.
दरअसल, मंत्रालय के वीवी-2 बिल्डिंग में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का चेंबर है. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले पूजा करने पहुंचे. मामले में कर्मचारियों की संलिप्तता की संभावना जाहिर की जा रही है.
वैसे तो मंत्री का चेंबर लॉक नहीं रहता है. चेंबर में कई जरूरी दस्तावेजों के साथ गणेश जी की मूर्ति भी रखी हुई थी. खुद मंत्री का कहना है कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की कोई उम्मीद नहीं थी. ऐसी चोरी पहली बार हुई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.
More Stories
किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर समग्र प्रयासों की आवश्यकता: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
ग्वालियर में भीषण हादसा: कांवड़ियों को कार ने कुचला, 4 की मौत; तीन एक ही परिवार से
अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति में पुख्ता सूचना-तंत्र की व्यवस्था हो सुनिश्चित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव