
कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएं
जनसुनवाई में 61 आवेदन हुए प्राप्त
अनूपपुर
कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 61 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री पंचोली ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का तय समय-सीमा में निराकरण किया जाए, जिससे आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
जनसुनवाई में ग्राम तितरीपोंड़ी तहसील अनूपपुर के श्री नर्मदा प्रसाद केवट ने मनरेगा के तहत खेत तालाब हेतु की गई मजदूरी का भुगतान कराने, ग्राम लमसरई तहसील पुष्पराजगढ़ के श्री सेमराज महरा ने पट्टे की भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, ग्राम भगतबांध तहसील अनूपपुर के श्री लालमन राठौर ने उनके पट्टे की भूमि को अनूपपुर बायपास मार्ग हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, ग्राम गोहन्ड्रा तहसील कोतमा के श्री मथुरा पाव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम नई भैसान टोला तहसील पुष्पराजगढ़ निवासी श्री शिवपाल सिंह ने पट्टे की भूमि का सीमांकन कराए जाने, नगरपालिका परिषद पसान के वार्ड नं. 02 की निवासी श्रीमती अफसाना अंसारी ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
More Stories
एयर एंबुलेंस संजीवनी बनकर आई, 35 मिनट में हरदा से भोपाल पहुंचा मरीज
कमलापति स्टेशन पर पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, नाम देखकर किया था हमला
अप्रैल माह में बैलास्ट क्लीनिंग मशीन (बीसीएम) की उपयोगिता का प्रतिशत भारतीय रेल में अव्वल