
जयपुर
लॉरेंस गैंग के कुख्यात शूटर आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य का काम गैंग के लिए टारगेट ढूंढकर उन्हें फोन पर धमकाने का था। राजस्थान पुलिस को पिछले लंबे अरसे से शूटिंग और अन्य आपराधिक मामलों में इसकी तलाश थी। आदित्य को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद ली गई। इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स को इनपुट मिला था कि आदित्य दुबई में बैठकर देश में थ्रेड कॉल दे रहा है। इसकी लोकेशन पता चलने पर एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स की इंटरपोल टीम, जिसे डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा लीड कर रहे थे ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आदित्य को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक दुबई से अजय को सुबह 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट लाया गया है। पहले अजय को पुलिस मुख्यालय ले जाया जा रहा है। इसके बाद इसे जयपुर से नागौर लेकर जाएंगे, जहां कोर्ट में इसकी पेशी होगी।
कैसे धरा गया आदित्य
लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे आदित्य के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। यूएई की पुलिस ने आदित्य के बारे में इंटरपोल रेफरेंस सीबीआई को दिया। सीबीआई की तरफ से राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद यूएई पुलिस ने आदित्य को डिटेन किया और राजस्थान पुलिस को एक टीम भेजने के लिए कहा। राजस्थान पुलिस की तरफ से एएसपी सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में यूएई टीम भेजी गई जो आदित्य को कस्टडी में लेकर जयपुर पहुंची है।
More Stories
आगरा हिंसा के पीछे करणी सेना नहीं वो योगी सेना, सरकार की फंडिंग : अखिलेश यादव
मौसम का मिजाज फिर बिगड़ा, बरेली समेत पूरे मंडल में आंधी के साथ बारिश
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से फिर हिली धरती, अफगानिस्तान बॉर्डर पर था केंद्र