
छतरपुर
मध्य प्रदेश में नंबर वन और देश में 8वां स्थान पाने वाला खजुराहो एयरपोर्ट वीरान हो गया है. दरअसल, यहां से चलने वाली तमाम फ्लाइटें अब बंद हो चुकी हैं. खजुराहो से दिल्ली, वाराणसी और भोपाल की फ्लाइटें फिलहाल बंद हो गई हैं, जिससे एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसर गया है. AAI के सर्वे में प्रदेश में नंबर वन एयरपोर्ट का तमगा हासिल करने वाले खजुराहो से सभी फ्लाइटें बंद होने पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.
क्यों बंद हुईं खजुराहो एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटें?
दरअसल, पर्यटन नगरी खजुराहो में गर्मी के मौसम में कम पर्यटक आते हैं. ऐसे में ऑफ सीजन होने और पर्यटकों की घटती संख्या के चलते प्रमुख एयरलाइंस ने अस्थाई रूप से यहां से अपनी उड़ानें बंद कर ली हैं. वहीं कुछ एयरलाइंस ने अन्य कारणों से पूर्व में अपनी उड़ानें बंद कर दी थी. इसी वजह से खजुराहो से दिल्ली, बनारस और भोपाल के बीच एयर कनेक्टिविटी समाप्त हो गई है.
AAI रैंकिंग में नंबर वन, पर फ्लाइट एक भी नहीं
हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI ने सर्वे रिपोर्ट में खजुराहो को मध्यप्रदेश में नंबर-1 रैंकिंग दी थी. वहीं देश में इस एयरपोर्ट को सुविधाओं और कस्टूमर सेटिसफेकशन के लिए 8वां स्थान मिला था. बावजूद इसके एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं होने से एयरपोर्ट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. यात्रियों के लिए अब खजुराहो आने और जाने के लिए ट्रेन और सड़क मार्ग जैसे लंबे विकल्प ही बचे हैं.
खजुराहो एयरपोर्ट से ये फ्लाइटें हुईं बंद
अप्रैल शुरू होने से एक दिन पहले दिल्ली और बनारस के लिए खजुराहो से जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बंद कर दिया गया. वहीं सब्सिडी नहीं मिलने की वजह से स्पाइस जेट पहले ही खजुराहो-दिल्ली उड़ान को बंद कर चुका है. वहीं, भोपाल से रीवा होते हुए खजुराहो आने वाली फ्लाइट भी डाइवर्ट कर चलाई जाएगी. गौरतलब है कि खजुराहो एयरपोर्ट से आखिरी दिन तकरीबन 250 यात्री और इतने ही वापस गए.
फ्लाय बिग की सेवाएं फिर हो सकती हैं शुरू
खजुराहो एयरपोर्ट के डायरेक्टर संतोष सिंह के मुताबिक, '' वर्तमान में खजुराहो से कोई भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही फ्लाय बिग की सेवाएं यहां से फिर शुरू हो सकती हैं. पहले खजुराहो और रीवा-भोपाल के बीच फ्लाय बिग का 19 सीटर विमान चलाया जा रहा था, जिसकी सेवाएं कुछ समय के लिए बंद हुईं. वहीं आने वाले दिनों में दतिया से खजुराहो होते हुए भोपाल के लिए 12 सीटर विमान चलाया जा सकता है. इसका किराया 999 से 2 हजार रु तक हो सकता है.''
More Stories
खंडवा जिले में हुई दुर्घटना पीड़ा दायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का रख रहीं हैं विशेष ध्यान, एनीमिया से ग्रसित
भोपाल के बाद प्रदेश में सबसे अधिक वक्फ संपत्तियां बुरहानपुर, संशोधन बिल के पास होने पड़ेगा असर