बिहार
बिहार सरकार ने 23 अगस्त, 2023 को आईआईटी जेईई और नीट के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करके होनहार छात्रों की मदद करने के लिए सुपर 50 पहल शुरू की थी। हाल ही में सुपर 50 को लेकर बिहार विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से एक अपडेट आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा किया है, जिसमें छात्रों के लिए सुपर 50 फ्री कोचिंग की सुविधा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
BSEB सुपर 50 पटना में संचालित एक गैर आवासीय (रहने की सुविधा के साथ) नि:शुल्क कोचिंग है। जबकि यह राज्य के 9 प्रमण्डलीय जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, गया, भागलपुर और मुंगेर में गैर आवासीय (रहने की सुविधा उपलब्ध नहीं) अनुशिक्षक प्रदान करती है। इसमें छात्रों को नए नामांकन के लिए 26 मार्च 2025 की लास्ट डेट से पहले आवेदन करना होगा। लास्ट डेट को हाल में आगे बढ़ाया गया है।
सुपर 50 कोचिंग में मिलने वाली सुविधाएं:
देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके अच्छे टीचर्स की ओर से NEET और JEE की कोचिंग दी जाएगी।
हर महीने दो बार OMR और CBT टेस्ट की व्यवस्था होगी।
AC क्लासरूम में डिजिटल बोर्ड की मदद से पढ़ाई कराई जाएगी।
अच्छी क्वालिटी का स्टडी मटेरियल NEET और JEE के स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा।
Super 50 आवेदन वेबसाइट:
बिहार बोर्ड के ऐसे छात्र जो इस साल 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए दो साल का कार्यक्रम उपलब्ध है जबकि जो ग्यारहवीं की पढ़ाई करके परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए एक साल का कार्यक्रम सुपर 50 के साथ दिया जा रहा है। सभी इच्छुक छात्रों को coaching.biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा।

More Stories
यूपीएससी एनडीए और एनए-I परीक्षा 2026 का एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डेटशीट
एमपी अपेक्स बैंक में बंपर भर्ती: 2076 पदों पर आवेदन शुरू, योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक पूरी जानकारी
यूपीएससी परीक्षा में बड़ा बदलाव: अब परीक्षा केंद्रों पर फेस ऑथेंटिकेशन से होगी पहचान