रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे. वे दोपहर 2:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है. साथ ही मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे.
सीएम साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे के संबंध में चर्चा करेंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान बस्तर विकास के मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन की रणनीति, बुनियादी ढांचे के विस्तार और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

More Stories
CG Government Job: 2026 में छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 12,000 पदों पर होगी भर्ती परीक्षा
कबीरधाम में 146 करोड़ रुपये से बनेगा भव्य भोरमदेव कॉरिडोर
गंभीर अपराधों में कमी, SSP रजनेश सिंह ने साझा किए ताजा आंकड़े