नई दिल्ली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक-दो खिलाड़ियों को नहीं बल्कि पूरी टीम को लताड़ लगाई है। भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बावजूद पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 241 ही रन बोर्ड पर लगा सका। बैटिंग यूनिट के फेल होने के बाद उम्मीदें फील्डिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट पर टिकी थी, मगर भारतीय टीम के आगे पाकिस्तान यहां भी कमजोर नजर आया। मोहम्मद रिजवान का कहना है कि जब भी आप मैच हारते हैं तो आपने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, “हमने टॉस जीता, लेकिन हमें टॉस का फायदा नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा। बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी बॉलिंग की और हमारे विकेट चटकाए। मैंने और सऊद शकील ने समय लिया क्योंकि हम इसे गहराई तक ले जाना चाहते थे। उसके बाद, गलत, खराब शॉट चयन। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और इसीलिए हम 240 पर सिमट गए। जब भी आप हारते हैं, इसका मतलब है कि आपने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत में, हमने अटैक किया लेकिन उन्होंने हम पर ज्यादा अटैक किया। हम उन्हें दबाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अबरार ने हमें एक विकेट दिया लेकिन दूसरे छोर पर उन्होंने बहुत अच्छा खेला। विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेल को हमसे बहुत दूर कर दिया। हमें अपनी फील्डिंग में भी सुधार करने की जरूरत है। हमने इस मैच और पिछले मैच में बहुत सारी गलतियां कीं। उम्मीद है कि हम उन पर काम कर पाएंगे।”
बता दें, पाकिस्तान द्वारा मिले 242 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के दम पर 6 विकेट और 45 गेंदें शेष रहते हासिल किया था। इस हार के साथ पाकिस्तान लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। आज न्यूजीलैंड वर्सेस बांग्लादेश मुकाबले के बाद ग्रुप-ए से दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर साफ हो सकती है।

More Stories
विजय हजारे ट्रॉफी में MP की कमान वेंकटेश अय्यर के हाथ, 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होंगे मुकाबले
Pat Cummins बने Joe Root के लिए ‘काल’, Jasprit Bumrah का रिकॉर्ड तोड़कर इस मामले में बने नंबर-1
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया घोषित, शुभमन गिल बाहर, उपकप्तान में बड़ा बदलाव