
जयपुर
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड के निवास पर पहुँचकर उनके दिवंगत पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। श्री देवनानी ने उद्योग मंत्री कर्नल राठौड को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्री देवनानी ने कहा कि स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड का पूरा जीवन भारत माता की सेवा को समर्पित रहा। जांबाज सैनिक के रूप में पाकिस्तान की साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ उनका अपूर्व शौर्य प्रदर्शन गौरवशाली मिसाल रहा है। सच्चे देशभक्त के रूप में स्व. राठौड को सदैव याद रखा जाएगा। राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित स्व. राठौड का जीवन युवाओं में देश भक्ति की भावना का विकास करने के लिए प्रेरणादायी है। श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।
More Stories
विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान : टूलकिट और ट्रेनिंग स्कीम से जुड़ेंगे 12 नए ट्रेड्स
ममता रानी चौधरी बनीं लखनऊ की डिप्टी कमिश्नर, यूपी में बड़े IPS तबादले
यीडा क्षेत्र में दो बड़ी कंपनियां कर रहीं 3500 करोड़ का निवेश