
04 साल से अपहृत बालिका को पलेरा पुलिस ने किया दस्तयाब
ऑपरेशन मुस्कान बालक बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत चार साल से अपहृत बालिका को पलेरा पुलिस ने किया दस्तयाब
पलेरा
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्त नाबालिक बालक, बालिका को दस्तयाब करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मण्डलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना पलेरा पुलिस को बडी सफलता मिली है। थाना पलेरा के अपराध क्र. 162/21 धारा 363,366 ताहि की अपहता को दिनाँक 09.02.25 को सागर से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। उक्त नाबालिक अपहता की तलाश पलेरा पुलिस पिछले 04 बर्ष से कर रही थी। बरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त मार्गदर्शन एंव पलेरा थाना पुलिस के लगातार प्रयासो से अपहता की दस्तयाबी संभव हो सकी है। उक्त कार्यवाही मे निरी. मनीष मिश्रा थाना प्रभारी पलेरा, उनि. जयेन्द्र गोयल, प्रआर. 167 रामकिशन अनुरागी, प्रआर. 132 रमाशंकर कुशवाहा, आर. 516 दीपक मिश्रा, आर. 463 प्रवेन्द्र पटेल, आर. 138 ललित कुशवाहा, आर 678 लक्ष्मण पटेल, म.आर. 651 नीतू विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
अविराज लाल ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के अंतर्गत हासिल की उपलब्धि
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के ऐतिहासिक बजट को लेकर प्रतिक्रिया
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल और अमेरिका के फुलब्राइट पुरस्कार प्राप्त युवा हिंदी संस्थान द्वारा ‘भाषा संवाद’ का आयोजन