इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये 2 बदलाव

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाना है। एडिलेड टेस्ट हारकर यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दोनों टीमों की नजरें गाबा टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने तो तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। मेजबान टीम में एकमात्र बदलाव जोश हेजलवुड के रूप में हुआ है जो स्कॉट बोलैंड की जगह आए हैं। अब भारतीय फैंस की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर है।

केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिस वजह से भारतीय कप्तान ने एडिलेड टेस्ट में वापसी करते हुए अपने ओपनिंग स्पॉट का तयाग किया था। हालांकि वह नंबर-6 पर कुछ कमाल नहीं कर पाए और दोनों पारियों में मिलाकर मात्र 9 रन ही जोड़ पाए।

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन गाबा टेस्ट में अपने नियमित ओपनिंग पोजिशन पर ही खेलते दिखाएंगे। वहीं पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में बतौर फ्लोटर (जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थान पर खेलने वाला) खेल रहे केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने से टीम को अधिक फायदा हो सकता है। राहुल ना सिर्फ विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को तंग कर सकते हैं, साथ ही टेल को एक्सपोज होने से बचा सकते हैं।

इसके अलावा गाबा टेस्ट में भारत अपनी बैटिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए रविंद्र जडेजा को मौका दे सकता है। पहले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर और दूसरे में आर अश्विन को प्लेइंग XI में जगह मिली थी, मगर दोनों ही स्पिनर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। जडेजा एक छोर से लगातार गेंदबाजी कर दूसरे छोर से कप्तान को अपने बोलर्स रोटेट करने का भी बेहतर विकल्प देते हैं।

वहीं बॉलिंग यूनिट में भी चेंजिस देखने को मिल सकते हैं। हर्षित राणा के लिए एडिलेड टेस्ट निराशाजनक रहा था। ऐसे में रोहित शर्मा आकाशदीप को मौका देकर अपनी पेस बैटरी को और मजबूत करना चाहेंगे।

गाबा टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज