नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2024 के परिणाम घोषित
बीजेपी के 5, आईएनसी के 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी
भोपाल :
नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) के निर्वाचन परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के 5, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये हैं। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में 9 दिसम्बर को मतदान हुआ था।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रीवा में वार्ड 10 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अमिता सिंह, नगर पालिक निगम ग्वालियर में वार्ड 39 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अंजलि पलैया, नगरपालिका परिषद गुना के वार्ड 10 में भारतीय जनता पार्टी के विनोद कल्याण सिंह लोधा, नगरपालिका परिषद सारणी में वार्ड 33 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती रेखा भलावी और नगर परिषद निवास जिला मण्डला के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती शांति बाई पार्षद पद के लिये निर्वाचित घोषित की गई हैं।
इसी तरह नगर परिषद जैतहरी के वार्ड 6 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती हेमलता और नगर परिषद बरेली जिला रायसेन के वार्ड 9 में निर्दलीय प्रत्याशी पीयूष मालवीय निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।
More Stories
बाणसागर महाविद्यालय अब कहलायेगा शहीद गोविंद प्रसाद मिश्रा महाविद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राज्य मंत्री ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा, मंडला और डिंडौरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही, चार दिन और जूझना होगा कड़ाके के जाड़े से