मुंबई
महाराष्ट्र में जब नई सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम चल रहा था, तब चोरों ने हाथ साफ करने का मौका नहीं छोड़ा। समारोह के दौरान 13 लोगों की सोने की चेन, नकदी और अन्य कीमती सामान खो गई। लोग शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। इन घटनाओं में करीब 12.4 लाख का सामान चोरी हुआ है। आपको बता दें कि 7 दिसंबर को आजाद मैदान में यह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।
इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे। उनमें कई फिल्मी सितारे और बड़े रैंक के अधिकारी भी थे। पुलिस के अनुसार, कई उपस्थित लोग चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। ये चोरी की घटनाएं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान के अव्यवस्था और भीड़-भाड़ के कारण हुईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब और शिकायतें आ रही हैं और मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है।
इस घटनाक्रम में शामिल एक पीड़ित 64 वर्षीय शिवाजी गावली थे, जिन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, "जब मैं गेट नंबर 2 से बाहर निकल रहा था तब जगह बहुत भीड़-भाड़ वाली थी। बाहर आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरी 30 ग्राम सोने की चेन गायब है। मैंने काफी खोजबीन की लेकिन बाद में पता चला कि किसी ने चोरी कर ली थी।"
इसी तरह के अन्य मामलों में 50 साल के जयदेवी उपाध्याय की 20 ग्राम सोने की चेन चोरी हो गई, संतोष लछके की 17 ग्राम के सोने की चेन चोरी हो गई। इसके अलावा विलास चौहान की 20 ग्राम चेन की चेन और मोहन कामत की 35 ग्राम की चेन चोरी हो गई थी। इसके अलावा नकदी चोरी के मामले भी सामने आए। आनंद कोली की 20,000 और नितिन काले से 57,000 रुपये की चोरी की गई।
इस समारोह में बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हुई थीं। हालांकि भीड़-भाड़ के कारण चोरों ने इसका फायदा उठाया और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इस तरह की चोरी की घटनाएं सार्वजनिक कार्यक्रमों, संगीत समारोहों, त्योहारों और राजनीतिक रैलियों में आम हो गई हैं। यहां तक कि ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने भी अपनी बैग चोरी होने की शिकायत की है।
पुलिस चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने और चोरी गए सामान को बरामद करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने सामान को सुरक्षित रखें और सतर्क रहें।

More Stories
LPG से कार खरीदना हुआ महंगा: जानें देश में आज से होने वाले 5 बड़े बदलाव
PM Surya Ghar Yojana: 25 लाख घरों में रोशनी, 300 यूनिट फ्री और ₹78,000 सब्सिडी के साथ बिजली बिल को कहें ‘Bye-Bye’
कार निकोबार एयर बेस का रनवे हुआ अपग्रेड, सीडीएस जनरल अनिल चौहान 2 जनवरी 2026 को करेंगे उद्घाटन