नई दिल्ली.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब तीन मुकाबले और जीतने होंगे।
शीर्ष पर पहुंचा भारत
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उनका अंक प्रतिशत भी 58.33 से सुधरकर 61.11 का हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी शिकस्त के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया। उनका अंक प्रतिशत 57.69 का हो गया। बता दें कि, इस मैच से पहले भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से सीरीज जीतनी थी। पहला मैच जीतने के बाद अब टीम को तीन और मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका
टीम मैच जीते हारे टाई ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
भारत 15 9 5 0 1 110 61.11
ऑस्ट्रेलिया 13 8 4 0 1 90 57.69
श्रीलंका 9 5 4 0 0 60 55.56
न्यूजीलैंड 11 6 5 0 0 72 54.55
दक्षिण अफ्रीका 8 4 3 0 1 52 54.17
इंग्लैंड 19 9 9 0 1 93 40.79
पाकिस्तान 10 4 6 0 0 40 33.33
बांग्लादेश 10 3 7 0 0 33 27.50
वेस्टइंडीज 9 1 6 0 2 20 18.52

More Stories
U19 एशिया कप 2025 फाइनल: भारत–पाकिस्तान की टक्कर, जानिए मैच का समय और वेन्यू
विजय हजारे ट्रॉफी में MP की कमान वेंकटेश अय्यर के हाथ, 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होंगे मुकाबले
Pat Cummins बने Joe Root के लिए ‘काल’, Jasprit Bumrah का रिकॉर्ड तोड़कर इस मामले में बने नंबर-1