फिरोजपुर
फिरोजपुर के खाई खेमे गांव में शादी के कार्यक्रम की आखिरी रस्म बची रह गई थी. जब दुल्हन का समय आया तो किसी ने फायर कर दिया, जिसकी गोली दुल्हन के माथे से छूते हुए निकल गई. दुल्हन बुरी तरह जख्मी हो गई और उसे तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लड़की की शादी थी और जब वहां से विदाई होने लगी, तो किसी ने गोली चला दी क्योंकि गोली लड़की को लग गई और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि गोली किसने चलाई थी. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि लड़की के सिर पर गोली लगी है अभी हालत नाजुक बनी हुई है.

More Stories
Indigo संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम: चार प्रीमियम ट्रेनों में जुड़े नए कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
विश्व शांति के महानायक गांधी: राष्ट्रपति पुतिन ने किया महात्मा गांधी के योगदान का स्मरण
भृंगराज से त्रिफला तक: रूस में भारतीय आयुर्वेद की जबरदस्त एंट्री, बढ़ता वैश्विक भरोसा