राजनांदगांव.
कारोबारी सुनील ठक्कर की मोहारा शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले में जांच बसंतपुर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी शिवनाथ नदी मोहारा में नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जैसे ही सूचना मिली गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को नदी से निकाला गया। शव की शिनाख्त सुनील ठक्कर (57) के रूप में हुई। सुनील ठक्कर कैलाश नगर के रहने वाले थे। मृतक के शव को जिला अस्पताल मोर्चुरी में रखा गया है। साथ ही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

More Stories
Reel बनाने का जुनून पड़ा भारी: चलती कार में स्टंट, पुलिस ने चालकों को किया गिरफ्तार, 5 गाड़ियां जब्त
31 जनवरी तक सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को देनी होगी अचल संपत्ति की जानकारी, शासन ने जारी किया पत्र
युवा संवाद में मोहन भागवत का संदेश: पर्यावरण संरक्षण, नशा और बढ़ते अकेलेपन पर जताई चिंता