सीहोर
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे है। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी लोकायुक्त की कार्रवाई की जद में आ रहे है। ताजा मामला सीहोर जिले का है जहां नगर पालिका सीहोर के कार्यपालन यंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
नगर पालिका कार्यालय सीहोर में लोकायुक्त की टीम ने कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लुनिया चौराहे के नजदीक बनाया जा रहे मकान मालिक सुरेश दागी से एक लाख की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त की टीम ने की है।

More Stories
जबलपुर-अमरकंटक रोड पर भयानक हादसा: बाइक ट्राले में घुसी, पति-पत्नी समेत चार की मौत
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्वास्थ्य संस्थानों के उन्नयन प्रस्तावों की वृहद समीक्षा की
चेन व मोबाइल स्नैचिंग पर प्रभावी अंकुश, शांति व्यवस्था बनाए रखने में मध्यप्रदेश पुलिस की सक्रिय भूमिका