नई दिल्ली
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीत लिया है। फिल साल्ट ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के छक्के छुड़ा दिए। साल्ट ने करियर का तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है और तीनों ही शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े। हालांकि, इस मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। तारीफ इसलिए, क्योंकि एक कैच गुडाकेश मोती ने पकड़ा, जो लगभग बाउंड्री के पार जा रहा था। एक ही हाथ से उन्होंने कैच पकड़़ा और जोस बटलर की पारी को पहली गेंद पर समाप्त कर दिया।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। कप्तान जोस बटलर सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए सामने आए। उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद का सामना किया और उस पर बल्ला चलाया। रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर जोस बटलर ने बल्ला चलाया तो गेंद थर्ड मैन की तरफ चली गई। गेंद हवा में थी और गुडाकेश मोती थर्डमैन के थोड़े से दाएं ओर थे। वे दौड़कर गेंद के करीब पहुंचे और हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। हालांकि, उनका बैलेंस बिगड़ गया था और वे जमीन पर गिर पड़े थे, लेकिन गेंद या उनका शरीर बाउंड्री से नहीं लगा।
इस तरह उन्होंने कैच पकड़ा और जोस बटलर हैरान रह गए। वे मुस्कुरा जरूर रहे थे, लेकिन इस बात को लेकर हैरान भी थे कि आखिर ये कैच पकड़ कैसे लिया, क्योंकि गेंद लगभग उनके शरीर से पीछे निकल चुकी थी और बाएं हाथ को उन्होंने ऊपर करके कैच पकड़ा था। अगर कुछ माइक्रो सेकंड की भी देरी होती तो गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिरती और बटलर को छक्का मिल जाता। हालांकि, इस कैच का कोई फायदा वेस्टइंडीज को नहीं मिला, क्योंकि इसके बाद टीम को कोई सफलता नहीं मिली। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना भी करना पड़ा।

More Stories
कौन है पाकिस्तान का समीर मिन्हास? U-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ मचाई तबाही
IND vs PAK U19 Final: भारत को तीसरी सफलता, क्या 350 से पहले थमेगा पाकिस्तान? क्रीज पर मिन्हास
148 साल के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बना रिकॉर्ड, Devon Conway–Tom Latham की जोड़ी ने रच दिया इतिहास