रायपुर,
सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें लोग अपनी इंसानियत भूलकर रिश्तों को तार- तार करते दिखते हैं. इसमें अधिकतर घरेलू हिंसा के मामले होते हैं जहां कहीं पति, पत्नी, छोटा बच्चा या बूढ़े माता पिता पर अत्याचार होते दिखते हैं. हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर से ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो डरा देने वाला है.
यहां एक बूढ़ी दादी जिसने अपने पोते के जन्म पर खूब खुशियां मनाई होंगी और उसे हाथों से खिलाकर बड़ा किया होगा, उसे इसका बदतर सिला मिला. सामने आए वीडियो में एक युवक अपनी ही बूढ़ी दादी को बुरी तरह पीटता दिख रहा है. शख्स घर के बाहर बल्ले और चप्पलों से अपनी बूढ़ी दादी के साथ बर्बरता कर रहा है. वह मार पिटाई कर बुजुर्ग महिला को चेताते हुए घर के अंदर चला जाता है.
बाहर किसी पड़ोसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही बुजुर्ग महिला के घर वाले और आरोपी पोता घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अमरपुरी इलाके का है.
बता दें कि इंसानियत को तार- तार करने वाले ऐसे कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. एक महीने पहले ही उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बहू ने अपनी सास की सिलबट्टे और हंसिया से हमला कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बहू और सास के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. घरेलू कलह के बीच बीते दिन बहू ने सिलबट्टे और धारदार हथियार (हंसिया) से हमला कर सास की जान ले ली.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बहू को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बहू के चाल-चलन को लेकर सास अक्सर डांट-फटकार लगाती रहती थी. इसी से गुस्साई बहू ने मौका पाकर सास को मौत के घाट उतार दिया. बहू ने सास पर पहले हंसिया से ताबड़तोड़ वार किए, फिर इसके बाद सिलबट्टे से कूचकर हत्या करके इलाके में सनसनी फैला दी.
More Stories
बैगा बहुल ग्राम कन्नौज की प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े
छत्तीसगढ़-बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं की शराब-चिकन पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर 4 को रंगे हाथ पकड़ा
छत्तीसगढ़-कोरबा में डीजल ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, 1 की मौत और 4 घायल