कोरबा.
कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत सिलयारी भांठा में पिता ने शराबी पुत्र को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जहां इस घटना के बाद गांव सनसनी फैल गई वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक 31 वर्षीय जीवराखन सिंह शराबी था, जो रोज शराब पीकर घर में गाली गलौज कर मारपीट करता था।
मंगलवार की दोपहर मृतक जीवराखन शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने पिता के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने लगा और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान जीवराखन ने पहले पिता पर पत्थर से हमला करना शुरू किया इस दौरान पिता भी गुस्से में आ गया और रात में पत्थर से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जहां इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और कोटवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

More Stories
नारायणपुर जिले को मिली 351 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंथन
महतारी वंदन योजना से महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम: मुख्यमंत्री साय