शिवनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुल 91 एफएम रिले केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसी तारतम्य में कार्यक्रम के अंतर्गत शिवनी जिले के रिले केन्द्र का भी वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद,विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएम रिले केन्द्र का सांकेतिक उद्घाटन किया गया। केन्द्र प्रारंभ हो जाने से शिवनी नगर सहित आसपास के 12 किमी क्षेत्र में 100.10 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति (एफएम बैंड) पर रेडियो सेट पर प्रसारण सुना जा सकेगा। देश की सुरीली धड़कन कही जाने वाली विविध भारती सेवा इस केन्द्र के उद्घाटन से शिवनी क्षेत्र की जनता की दिनचर्या में शामिल हो जायेगी और हवामहल, भूले बिसरे गीत, संगीत सरिता और विशेष जयमाला जैसे अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम लोग अब और अच्छी तरह सुन पायेंगे। साथ ही लोग विविध भारती भोपाल से अनुप्रसारित किये जाने वाले प्रादेशिक महत्व के महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी सुन सकेंगे।

More Stories
मेट्रो ट्रेन से विकास को लग जाते हैं पंख : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
बैतूल में छह दिवसीय आदि बाज़ार महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसंबर को
उप मुख्यमंत्री ने सांसद कप खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ