मुंबई,
जी समूह के संस्थापक डा. सुभाष चंद्रा ने दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा की जिंदगी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद अध्यक्ष पद्म विभूषण रतन एन टाटा का निधन बुधवार को हो गया है।जी समूह के संस्थापक डा.सुभाष चंद्रा ने रतन टाटा के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है।
डा.सुभाष चंद्रा ने कहा, 'जी ग्रुप ने निर्णय लिया है, रतन टाटा के उपर, उनके जीवन के उपर एक फुल लेंथ बायोग्राफिकल फिल्म बनाई जाएगी, जोकि जी5 पर तो चलेगी ही। बाकी जी के जितनी भी भाषाओं के नेटवर्क हैं, उन सभी भाषाओं में फिल्म बनेगी। पूरे देश और दुनिया को वियोन के माध्यम से वह फिल्म दिखाई जाएगी।

More Stories
प्रिया सचदेव का बड़ा खुलासा: ₹60 करोड़ के सोर्स और लंदन प्रॉपर्टी का पूरा हिसाब पेश
‘बैटल ऑफ गलवान’ सेट से सलमान खान और चित्रांगदा की तस्वीर वायरल, सेना की वर्दी में दिखा दमदार लुक
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4’ की रिलीज डेट आउट, गर्ल गैंग लौटेगी और भी बोल्ड अवतार में