पानीपत
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) को झटका लगा है। वोटिंग से 3 दिन पहले पानीपत ग्रामीण से जजपा के प्रत्याशी रघुनाथ कश्यप ने पार्टी छोड़ बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है।
बीजेपी में ग्रामीण सीट से दावेदारी कर रहे रघुनाथ कश्यप ने टिकट न मिलने पर 10 सितंबर को पार्टी छोड़ी थी। इसके बाद वे जजपा में शामिल हो गए थे। शामिल होने के बाद जजपा ने उन्हें टिकट दिया था। टिकट मिलने के बाद वे जजपा के लिए वोट मांग रहे थे, लेकिन बुधवार को अचानक ही उन्होंने जजपा का भी दामन छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए।
रघुनाथ को कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने पार्टी का पटका पहनाया। इसके साथ ही पानीपत ग्रामीण सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार महिपाल ढांडा को अपना समर्थन दे दिया है।

More Stories
नए साल पर बजरंग सेतु की सौगात, 100 साल पुराने ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुल की लेगा जगह
भारत 2030 तक बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 7.3 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी का लक्ष्य
जापान के ट्री फ्रॉग में मिला शक्तिशाली एंटीकैंसर ड्रग, एक डोज से कैंसर खत्म होने की संभावना