
डिंडोरी शहपुरा
भारतीय किसान संघ डिंडोरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने शनिवार को गौपूजन पौधारोपण और कॉलेज के विद्यार्थियों से संवाद कर जन्मदिन मनाया और जैविक खेती, मानवता के कार्य को लेकर किए जा रहे अपने अनुभव साझा किया।
देश भर के वरिष्ठ किसान नेताओं और मित्र जनों ने भी दूरभाष एवं सोसल मीडिया के माध्यम से बिहारी लाल साहू को जीवन के उत्तम स्वास्थ और खुशहाली के लिए सन्देश प्रेषित किया। किसान नेता बिहारी लाल साहू ने सभी आत्मिय जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इसी तरह प्रेम और आशीर्वाद बनाएं रखने का निवेदन किया।
आपको बता दें बिहारी लाल साहू को उनके जैविक खेती और किसानों के हित संबंधी कार्य को लेकर प्रदेश और प्रांत स्तर पर कई पुरुस्कार और सम्मान से नवाजा जा चुका है।राष्ट्रीय स्तर की किसान कुल पत्रिका ने भी जैविक खेती में चमकता सितारा नाम से बिहारी लाल साहू को लेकर लेख प्रकाशित कर चुकी है।
More Stories
नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमि. के साथ सहकारी संघ एवं मंडी बोर्ड के बीच हुआ एमओयू
ट्रांसफर के बाद समय पर ज्वाइन नहीं किया तो रुकेगा वेतन, अधिकारियों को चेतावनी
मध्य प्रदेश में नौ साल बाद खुला प्रमोशन का रास्ता, 31 जुलाई तक पूरे होंगे प्रक्रिया