
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के लाल कमल चावला को विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप-2024 में पाकिस्तान के इकबाल असजद को 6-2 से हराकर विश्व चैम्पियन का खिताब हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि यह ऐतिहासिक और स्वर्णिम विजय श्री कमल चावला के अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और अटूट लगन का सुफल है, जिसने मां भारती को वैश्विक पटल पर गौरवभूषित किया है। उनकी यह असाधारण उपलब्धि सम्पूर्ण खेल जगत के लिए एक अथाह प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री कमल के नित नये कीर्तिमान रचते रहने की कामना भी की।
More Stories
एयर एंबुलेंस संजीवनी बनकर आई, 35 मिनट में हरदा से भोपाल पहुंचा मरीज
कमलापति स्टेशन पर पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, नाम देखकर किया था हमला
अप्रैल माह में बैलास्ट क्लीनिंग मशीन (बीसीएम) की उपयोगिता का प्रतिशत भारतीय रेल में अव्वल