
रायपुर
लाभांडी इलाके में एक बदमाश ने दिनदहाड़े नल व्यापारी पर फायरिंग कर दी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस एक्शन मूड में आई और चंद घंटों के भीतर ओडिशा से आए आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। घटना सुबह 11.30 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी में बुधवार सुबह 11:30 बजे गोली चलने की एक घटना घटित हुई जिसमें आरोपी अमन शर्मा ने नल व्यापारी संदीप कुमार पर अचानक से फायरिंग कर दी। फायरिंग में संदीप के सीने में गोली जा लगी वह लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज से वहां पर हड़कंप मच गया और घायल संदीप को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चंद घंटों में ओडिशा के सुंदरगढ़ से आए आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा भी बरामद किया है।
More Stories
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
एक अप्रैल से रजिस्ट्री दर में 10 प्रतिशत इजाफे के आसार
फ्लोरोसिस के शिकार होने के बाद भी ग्रामीण नहीं कर रहे फिल्टर प्लांट के पानी का इस्तेमाल